सामग्री पर जाएँ

सुलगाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुलगाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ सुलगना का स॰ रूप]

१. जलाना । दहकाना । प्रज्वलित करना । जैसे—लकड़ी सुलगाना, आग सुलगाना, कोयला सुलगना । संयो॰ क्रि॰—ड़ालना ।—देना ।—रखना ।

२. संतप्त करना । दुःखी करना ।

३. चिलम पर रखे गाँजे तंबाकू आदि को फूँककर पीने लायक करना ।