सुलताना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सुलताना संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰]
१. रानी । मलिका ।
२. सुलतान की स्त्री ।
३. सम्राट् की माता ।
सुलताना चंपा संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰सुलतान + हि॰ चंपा] एक प्रकार का पेड़ । पुत्राग । विशेष— यह वृक्ष मद्रास प्रांत में अधिकता से होता है और कहीं कहीं उत्तप्रदेश और पंजाब में भी पाया जाता है । इसके हीर की लकड़ी लाली लिए भुरे रंग की और बहुत मजबूत होती है । यह इमारत, मस्तूल आदि बनाने के काम में आती है । रेल की लाइन के नीचे पटरी की जगह रखने के भी काम आती है । संस्कृत में इसे पुत्राग कहते हैं ।