सुलभ
पठन सेटिंग्स
सुलभ का अर्थ होता है 'सरलतापूर्वक प्राप्ति'। प्रयोग के अनुसार इसके भिन्न अर्थ हो सकते हैं।
उदाहरण
- शिक्षा का सभी के लिये सुलभ होना अति आवश्यक है।
- रमणी (शूर्पणखा) में लावण्य तो था किन्तु नारी सुलभ लज्जा नहीं थी।
- बिन सत्संग विवेक न होई, राम कृपा बिन सुलभ न सोई।
मूल
- सुलभ संस्कृत मूल का शब्द है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
सुलभ ^१ वि॰ [सं॰]
१. सुगमता से मिलने योग्य । सहज में मिलनेवाला । जेसके मिलने में कठिनाई न हो ।
२. सहज सरल । सुगम । आसान ।
३. साधारण । मामूली ।
४. उपयोगी । लाभकारी । यो॰— सुलभकोप = जिसकी नाक पर गुस्सा हो ।
सुलभ ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] अग्निहोत्र के अग्नि ।