सामग्री पर जाएँ

सुलहनामा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सुलहनामा संज्ञा पुं॰ [अ॰ सुलह + फ़ा॰ नामह्]

१. वह कागज जिसपर दो या अधिक परस्पर लड़नेवाले राजाओं या राष्ट्रों की ओर से मेल की शर्ते लिखी रहती है । संधिपत्र ।

२. वह काग ज जिसपर परस्पर लड़नेवाले दो व्यक्तियों या दलों की ओर से समझौते की शर्तें लिखी रहती है; अथवा यह लिखा रहता हैं कि अब हम लोगों में किसी प्रकार का झगड़ा नहीं है ।