सुलेमान
पठन सेटिंग्स
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सुलेमान संज्ञा पुं॰ [फा़॰]
१. यहूदियों का एक प्रसिद्ध बादशाह जो पैगंबर माना जाता है । विशेष—कहते हैं, इसने देवों और परियों को वश में कर लिया था और यह पशुपक्षियों तक से काम लिया करता था । इसका जन्म ई॰ पू॰ १०३३ और मृत्यु ई॰ पू॰ ६७५ मानी जाती है ।
२. एक पहाड़ जो बलोचिस्तान और पंजाब के बीच में है ।