सुलोचन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सुलोचन ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ सुलोचना] सुंदर आँखोंवाला । जिसके नेत्र सुंदर हो । सुनेत्र । सुनयन ।
सुलोचन ^२ संज्ञा पुं॰
१. हरिन ।
२. धृतराष्ट्र के एक पुत्र का नाम । विशेष—महाभारत के आदि पर्व के ६७ वें अध्याय में इसका उल्लेख मिलता है अतः किसी किसी के मत से दुर्योधन का ही यह एक नाम था क्योंकि जलस्तंभन (जलसंध) विद्या इसी को आती थी ।
३. एक दैत्य का नाम ।
४. रूक्मिणी के पिता का नाम ।
५. चकोर ।
६. एक बुद्ध (को॰) ।