सामग्री पर जाएँ

सुश्रुत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सुश्रुत ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. आयुर्वेदीय चिकित्साशास्त्र के एक प्रसिद्ध आचार्य । विशेष—इनका रचा हुआ 'सुश्रुतसंहिना' नामक ग्रंथ बहुत मान्य समझा जाता है । गरुड़ पुराण में लिखा है कि ये विश्वामित्र के पुत्र थे और इन्होंने काशी के राजा दिवोदास से, जो धन्वंतरि के अवतार थे, शिक्षा पाई थी । आयुर्वेद के आचार्यों में इनका और इनके ग्रंथ का भी वही स्थान है, जो चरक और उनके ग्रंथ का ।

२. सुश्रुत का रचा हुआ सुश्रुत संहितानामक ग्रंथ ।

३. गोष्ठी श्राद्ध के अंत में ब्राह्मण से यह पूछना कि आप तृप्त हो गए न ।

सुश्रुत ^२ वि॰

१. अच्छी तरह सुना हुआ ।

२. जिसे प्रसन्नतापूर्वक सुना गया हो ।

३. प्रसिद्ध । मशहूर ।

४. वेद में पारंगत (को॰) ।