सुषुप्ति

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुषुप्ति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. घोर निद्रा । गहरी नींद ।

२. अज्ञान । (वेदांत) ।

३. पातंजलिदर्शन के अनुसार चित्त की एक वृत्ति या अनुभूति । विशेष—कहते हैं, इस अवस्था में जीव नित्य ब्रह् म की प्राप्ति करता है. परंतु उसे इस बात का ज्ञान नहीं होता कि मैंने ब्रह् म की प्राप्ति की है ।