सुस्वर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुस्वर ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ सुस्वरा] सुंदर या उत्तम स्वरयुक्त । जिसका सुर या कंठध्वनि मधुर हो । सुकंठ । सुरीला ।

२. अत्यंत ऊँचा या तीक्ष्ण । बुलंद । धोर (ध्वनि) ।

सुस्वर ^२ संज्ञा पुं॰

१. सुंदर या उत्तम स्वर ।

१. गरुड़ के एक पुत्र का नाम ।

३. शंख ।

४. जैनों के अनुसार बह कर्म जिससे मनुष्य का स्वर मधुर और सुरीला होता है ।