सुहावना ^१ वि॰ [हिं॰ सुहाना] [वि॰ स्त्री॰ सुहावनी] जो देखने में भला मालूम हो । सुंदर । प्रियदर्शन । मनोहर । जैसे, सुहावना समय, सुहावना दृश्य, सुहावना रूप ।
सुहावना ^२ क्रि॰ अ॰ दे॰ 'सुहाना' । उ॰—कछु औरहु बात सुहावत है ।—श्रीनिवास (शब्द॰) ।