सूक्ष्मदर्शी
दिखावट
संज्ञा
- ऐसी वस्तु जिसे मनुष्य की आँख नहीं देख सकती। उसके लिए इस वस्तु का उपयोग किया जाता है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
सूक्ष्मदर्शी वि॰ [सं॰ सुक्ष्मदर्शिन्]
१. सूक्ष्म विषय को समझनेवाला । बारीक बात को सोचने समझनेवाला । कुशाग्रबुद्धि ।
२. अत्यंत बुद्धिमान् ।
३. तीव्र या तीखी दृष्टिवाला (को॰) ।