सामग्री पर जाएँ

सूतिका

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सूतिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. वह स्त्री जिसने अभी हाल में बच्चा जना हो । सद्यः प्रसूता । जच्चा ।

२. वह गाय जिसने हाल में बछड़ा जना हो ।

३. दे॰ 'सूतिका रोग' ।

सूतिका काल संज्ञा पुं॰ [सं॰] प्रसव का समय । जननकाल ।