सूदन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सूदन ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ सूदनी]

१. विनाश करनेवाला । जैसे— मधुसुदन । रिपुसूदन । उ॰—नमो नमस्ते बारंबार । मदन सूदन गोबिंद मुरार ।—सूर (शब्द॰) ।

२. प्यारा । प्रिय (को॰) ।

सूदन ^२ संज्ञा पुं॰

१. बध या विनाश करने की क्रिया । हनन ।

२. अंगीकार या स्वीकार करने की क्रिया । अंगीकरण ।

३. फेकने की क्रिया ।

४. हिंदी के एक प्रसिद्ध कवि का नाम जो मथुरा के रहनेवाले थे और जिनका लिखा 'सुजानचरित्र' वीर रस का एक प्रसिद्ध काव्य है ।