सामग्री पर जाएँ

सूरि

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सूरि संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. यज्ञ करानेवाला । ऋत्विज् ।

२. पंडित । विद्वान् । आचार्य । (विशेषकर जैनाचार्यों के नामें के पीछे यह शब्द उपाधिस्वरूप प्रयुक्त होता है) ।

३. बृहस्पति का एक नाम ।

४. कृष्ण का नाम ।

५. यादव ।

६. अर्चना, पूजन करनेवाला व्यक्ति ।

७. सूर्य ।