सूर्यकान्ति
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सूर्यकांति ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ सूर्यकान्ति]
१. सूर्य की दीप्ति या प्रकाश ।
२. एक प्रकार का पुष्प ।
३. तिल का फूल ।
सूर्यकांति पु ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ सूर्यकान्ति] सूर्य कांत मणि । विशेष दे॰ 'सूर्यकांत' । उ॰—चंद्रकांति अमृत उपजावै । सूर्यकांति में अग्नि प्रजावै ।—रत्नपरीक्षा (शब्द॰) ।