सामग्री पर जाएँ

सूहा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सूहा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ सोहना]

१. एक प्रकार का लाल रंग ।

२. संपूर्ण जाति का एक संकर राग ।

3. सोहन । सुहावना । शोभा- युक्त

सूहा ^२ वि॰ [वि॰ स्त्री॰ सूही] विशेष प्रकार के लाल रंग का । लाल । उ॰—(क) सूहा चोला पहिर अमोला पिया घट पिया को रिझाओ रे ।—कबीर श॰, भा॰ १, पृ॰ ७१ । (ख) सजि सूहें दुकूल सबै सुख साधा ।—पद्माकर (शब्द॰) ।