सृजन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सृजन पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ √सृज् > सर्जन]
१. सृष्टि करने की क्रिया । उत्पादन ।
२. सृष्टि । उत्पत्ति ।
३. छोड़ना । निकालना । यौ॰—सृजनधर्मा, सृजनधर्मो = दे॰ 'सृजनहार' । उ॰—साहित्य उसी तरह सुजनधर्मी है ।—सा॰ दर्शन, पृ॰ ५३ । सृजन- शीलता = निर्माण या सृजन की क्षमता ।