सेंट संज्ञा पुं॰ [अं॰ सेन्ट] १. सुगंधियुक्त द्रव्य । २. महक । गंध । खुशबू । उ॰—वेणी सेंट से महकाई सी; जरा रेडियो को ऊँचा कर दीजो, दुलहन ।—बंदनवार, पृ॰ ४४ । ३. शत । सौ । ४. किसी बड़े सिक्के का सौवाँ भाग ।