सेवँई

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सेवँई ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ सेविका] गुँधे हुए मैदे के सूत के लच्छे जो घी में तलकर और दूध में पकाकर खाए जाते हैं ।

सेवँई ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ श्यामक, हिं॰ सावाँ] एक प्रकार की लंबी घास जिसमें सावें की सी बालें लगती हैं जो चारे के काम में आती हैं ।