सेवार

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सेवार संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ शैवाल]

१. बालों के लच्छों की तरह पानी में फैलनेवाली एक घास । उ॰—(क) संबुक भेक सेवार समाना । इहाँ न विषय कथा रस नाना ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) राम और जादवन सुभट ताके हते रुधिर की नहर सरिता बहाई । सुभट मनो मकर अरु केस सेवार ज्यों, धनुष त्वच चर्म कूरम बनाई ।—सूर (शब्द॰) । विशेष—यह अत्यंत निम्न कोटि का उद्भिद् है, जिसमें जड़ आदि अलग नहीं होती । यह तृण नदियों और तालों में होता है और चीनी साफ करने तथा औषध के काम में आता है । वैद्यक में सेवार कसैली, कड़वी, मधुर, शीतल, हलकी, स्निग्ध, दस्तावर, नमकीन, घाव भरनेवाली तथा त्रिदोषनाशक बताई गई है ।

२. मिट्टी की तहें जो किसी नदी के आसपास जमी हों ।

सेवार ^२ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ सेह (=तीन)] पान । (सुनार) ।