सेही

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सेही संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ सेधा, सेधी, प्रा॰ सेह] लोमड़ी के आकार का एक जंतु जिसकी पीठ पर कड़े और नूकीले काँटे होते हैं । साही । खारपुश्त । उ॰—सेही सियाल लंगूर बहु कुड कदंम भरि तर रहिय । पिप्षे सु जीव कवि चंद नें तुच्छ नाम चौपद कहिय ।—पृ॰ रा॰, ६ ।९४ । विशेष—क्रुद्ध होने पर यह जंतु काँटों को खड़े कर लेता है और इनसे चोट करता है । लंबाई में ये काँटे एक बालिश्य तक होते हैं ।