सामग्री पर जाएँ

सैफ

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सैफ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ सैफ़] तलवार । उ॰—(क) यों छबि पावत हैं लखौ अंजन आँजे नैन । सरस बाढ़ सैफन धरी जनु सिकलीगर मैन ।—रसनिधि (शब्द॰) । (ख) कोउ कहीत भामिनि भ्रुकुटि विकट बिलोकि श्रवण समीप लौं । ये साफ सैफ करैं कतल नहिं छमै जानि तिय सजनी पलौ ।—रघुराज (शब्द॰) । यौ॰—सैफ जबान = वह जिसकी जबान सत्य हो । जिसकी वाणी या कथन पुर असर हो । सैफबान = तलवार लटकानेवाला परतला ।