सोख्ता

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सोख्ता ^१ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ सोख्तह्]

१. जला हुआ कोयला ।

२. एक प्रकार का मोटा खुरदुरा कागज जो स्याही सोख लेता है । स्याही सोख । स्याही चट ।(अं॰ ब्लाटिंग पेपर) ।

३. बारुद से संपृक्त या रंजित वस्त्र जो शीघ्र जल उठता है (को॰) ।

सोख्ता ^२ वि॰

१. जला हुआ ।

२. विषादयुक्त । खिन्नमनस्क [को॰] ।

३. प्यार करनेवाला । प्रेमी (को॰) ।