सोडावाटर संज्ञा पुं॰ [अं॰] एक प्रकार का पाचक पानी जो प्रायः मामुली पानी में कारबोनिक एसिड का संयोग करके बनाते हैं और बोतल में हवा के जोर से बंद करके रखते हैं । विलायती पानी । खारा पानी ।