सोमक संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. एक ऋषि का नाम । २. एक राजा का नाम । ३. भागवत के अनुसार कृष्ण के एक पुत्र का नाम । ४. द्रुपद वंश या इस वंश का कोई राजा । ५. स्त्रीयों का सोम नामक रोग । ६. एक देश या जाति । ७. सहदेव के एक पुत्र का नाम ।