सामग्री पर जाएँ

सोमा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सोमा ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. सोमलता ।

२. महाभारत के अनुसार एक अप्सरा का नाम ।

३. मारकंडेय पुराण के अनुसार एक नदी का नाम ।

सोमा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सोमन्]

१. सोम यज्ञ का कर्ता ।

२. सोम को निचोड़नेवाला व्यक्ति ।

३. यज्ञ का उपकरण ।

४. चंद्रमा । सोम [को॰] ।