सोहला
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सोहला संज्ञा पुं॰ [हि॰ सोहना]
१. वह गीत जो घर में बच्चा पैदा होने पर स्त्रियाँ गाती हैं । उ॰—गौरि गनेस मनाऊँ हो देवी सारद तोहि । गाऊँ हरि जू को सोहलो मन और न आवैं मोहि ।—सुर (शब्द॰) ।
२. मांगलिक गीत । उ॰—डोमनियों के रुप में सारंगियाँ छेड़ सोहले गावो ।—इंशाअल्ला (शब्द॰) ।
३. किसी देवी देवता की पूजा में गाने का गीत । जैसे,— माता के सोहले ।