सामग्री पर जाएँ

सौकर्य

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सौकर्य संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सुकर का भाव । सुकरता । सुसाध्यता ।

२. सुविधा । सुभीता ।

३. सूकर का भाव या धर्म । सूकरता । सुअरपन ।

४. निपुणता । कुशलता (को॰) ।

५. किसी भोज्य पदार्थ या ओषधि की सरल तयारी (को॰) ।