सौतेला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सौतेला वि॰ [हि॰ सौत + एला (प्रत्य॰)] [वि॰ स्त्री॰ सौतेली]

१. सौत से उत्पन्न । सौत का । जैसे, सौतेला लड़का ।

२. जिसका संबंध सौत के रिश्ते से हो । जैसे,—सौतेला भाई (अर्थात् माँ की सौत का लड़का) । सौतेली माँ (अर्थात् माँ की सौत) । सैतेले मामा (अर्थात् नानी की सौत का लड़का या सौतेली माँ का भाई) ।