सामग्री पर जाएँ

सौरी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सौरी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ सूतिका] वह कोठरी या कमरा जिसमें स्त्री बच्चा जने । सूतिकागार । जापा । जच्चाखाना ।

सौरी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. सूर्य की पत्नी ।

२. सूर्य की पुत्री और कुरु की माता तपती । तापती । वैवस्वती ।

३. गाय । गौ ।

४. हुल- हुल पौधा । आदित्यभक्ता ।

सौरी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ शफरी] एक प्रकार की मछली । शष्कुली मत्स्य । उ॰—मारत मछरी सहरी अरु सौरी गगरिन भरि ।— प्रेमघन॰, भा॰ १, पृ॰ ४८ । विशेष—भावप्रकाश के अनुसार इसका मांस मधुर, कसैला और ह्वद्य है ।