सामग्री पर जाएँ

सौहृद

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सौहृद ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मित्रता । स्नेहसंबंध । सख्य । दोस्ती ।

२. सुहृद् । मित्र । दोस्त ।

३. एक प्राचीन जनपद । (महाभारत) ।

४. रुचि ।

सौहृद ^२ वि॰ सुहृद या मित्र संबंधी ।