सामग्री पर जाएँ

स्तब्ध

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

स्तब्ध ^१ वि॰ [सं॰]

१. जो जड़ या अचल हो गया हो । जडीभूत । स्तंभित । स्पंदनहीन । निश्चेष्ट । सुन्न ।

२. मजबूती से ठह- राया या सहारा दिया हुआ ।

३. दृढ़ । स्थिर ।

४. मंद । धीमा । सुस्त ।

५. दुराग्रही । हठी ।

६. अभिमानी । घमंडी ।

७. निठुर । निष्ठुर (को॰) ।

८. रुद्ध । रोका हुआ (को॰) ।

९. मोटा । स्थूल ।

१०. बेडौल । भद्दा (को॰) ।

११. गतिहीन (को) ।

१२. कठोर । कड़ा ।

स्तब्ध ^२ संज्ञा पुं॰ वंशी के छह दोषों में से एक जिसमें उसका स्वर कुछ धीमा होता है ।

स्तब्ध रोमकूप वि॰ [सं॰] जिसके रोमछिद्र अवरुद्ध हों ।