स्तम्ब

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

स्तंब संज्ञा पुं॰ [सं॰ स्तम्ब]

१. ऐसा पौधा जिसकी एक जड़ से कई पौधे निकलें और जिसमें कड़ी लकड़ी या डंठल न हो । गुल्म ।

२. झाड़ी । भुरमुट (को॰) ।

३. घास की आँटी ।

४. अन्न के पौधों की आँटी या पूली (को॰) ।

५. झुंड । पुंज । गुच्छा (को॰) ।

६. खंभा । स्तंभ (को॰) ।

७. असंवेद्यता । जड़ता । स्तंभ (को॰) ।

८. वह स्तंभ या खूँटा जिसमें हाथी बाँधे जाते है (को॰) ।

९. रोहिड़ा । रोहतक वृक्ष ।

१०. एक पर्वत का नाम ।