सामग्री पर जाएँ

स्तम्भ

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

स्तंभ संज्ञा पुं॰ [सं॰ स्तम्भ]

१. खंभा । थंभा । थूनी ।

२. पेड़ का तना । तरुस्कंध ।

३. साहित्यदर्पण के अनुसार एक प्रकार का सात्विक भाव । किसी कारणविशेष से संपूर्ण अंगों की गति का अवरोध । जड़ता । अचलता । उ॰—देखा देखी भई, छूट तब तैं सँकुच गई, मिटी कुलकानि, कैसो घूघुट को करिबो । लागी टकटकी, उर उठी धकधकी, गति थकी, मति छकी, ऐसो नेह को उघरिबो । चित्र कैसे लिखे दोऊ ठाढ़े रहे 'कासीराम' नाहीं परवाह लाख लाख करो लरिबो । बंसी को बजैबी नट- नागर बिसरि गयो, नागरि बिसरि गई गागरि को भरिबो ।— रसकुसुमाकर (शब्द॰) ।

४. प्रतिबंध । रुकावट ।

५. एक प्रकार का तांत्रिक प्रयोग जिससे किसी की चेष्टा या शक्ति को रोकते हैं ।

६. काव्य के सात्विक भावों में से एक ।

७. विष्णपुराण के अनुसार एक ऋषि का नाम ।

८. अभिमान । गर्व । घमंड । दंभ ।

९. रोग आदि के कारण होनेवाली बेहोशी ।

१०. स्थिरता । कड़ापन (को॰) ।

११. नियंत्रित करना । दमन (को॰) ।

१२. भरना (को॰) ।

१३. सहारा । आश्रय । टेक (को॰) ।