सामग्री पर जाएँ

स्तुति

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

स्तुति ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. गुणकीर्तन । स्तव । प्रशंसा । तारीफ । बड़ाई । क्रि॰ प्र॰—करना ।

२. देवीपुराण के अनुसार दुर्गा का एक नाम ।

३. भागवत के अनुसार प्रतिहर्ता की पत्नी का नाम ।

४. चाटुकारिता (को॰) ।

५. स्तोत्र (को॰) ।

स्तुति ^२ संज्ञा पुं॰ विष्णु का एक नाम ।