सामग्री पर जाएँ

स्तूप

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

स्तूप संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मिट्टी आदि का ढेर । अटाला । राशि ।

२. ऊँचा ढूह या टीला ।

३. मिट्टी, ईंट, पत्थर आदि का बना ऊँचा ढूह या टीला जिसके नीचे भगवान् बुद्ध या किसी बौद्ध महात्मा की अस्थि, दाँत, केश या इसी प्रकार के अन्य स्मृति- चिह्न संरक्षित हों ।

४. केशगुच्छ । लट ।

५. मकान में का सबसे बड़ा शहतीर । जोता ।

६. शवदाह के लिये क्रम से एकत्रित लकड़ियों का ढेर । चिता (को॰) ।

७. शक्ति । क्षमता (को॰) ।