सामग्री पर जाएँ

स्तेन

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

स्तेन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. चोर । चौर । तस्कर ।

२. एक प्रकार का सुगंधित द्रव्य । चोर नामक गंधद्रव्य ।

३. चोरी करना । चुराना । यौ॰—स्तेननिग्रह = (१) चोरों का निग्रह, शासन या दंड । (२) चोरी को बंद करना । चौरकार्य का दमन करना । स्तेनहृदय = पक्का चोर । शातिर चोर ।