स्त्रीत्व
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]स्त्रीत्व संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. स्त्री का भाव या धर्म । स्त्रीपन । जना- नापन ।
२. व्याकरण में वह प्रत्यय जो स्त्रीलिंग का सुचक होता है । ऐसा प्रत्यय जिस शब्द में लगता है, वह स्त्रीलिंग हो जाता है ।
३. परिणीता या विवाहिता होने का भाव । पत्नीत्व (को॰) ।
४. नारीसुलभ कोमलता, दुर्बलता आदि (को॰) ।