स्थपुट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

स्थपुट ^१ वि॰ [सं॰]

१. कुबड़ा । कुब्ज ।

२. विषम । ऊबड़ खाबड़ ।

३. जिसपर संकट पड़ा हो । विपन्न ।

४. पीड़ा के कारण झुका हुआ । पीड़ानत ।

स्थपुट ^२ संज्ञा पुं॰

१. पीठ पर का विषम उन्नत स्थान । कूबड़ ।

२. ऊबड़ खाबड़ या असम भूमि (को॰) ।

३. आत्मा (को॰) । यौ॰—स्थपुटगत = (१) दु्र्गम या कठिन स्थान में स्थित । (२) स्थपुट संबंधी ।