स्थानक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

स्थानक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. जगह । ठाँव । स्थान ।

२. नगर । शहर ।

३. पद । स्थिति । दर्जा ।

४. नृत्य में एक प्रकार की मुद्रा ।

५. वृक्ष का थाला । आलवाल ।

६. मद्य आदि में उत्पन्न फेन ।

७. सस्वर पाठ करने को एक रीति [को॰] ।

८. नाटकीय व्यापार का एक विशेष स्थल । जैसे, पताका स्थानक (को॰) ।

९. यजुर्वेद की तैत्तिरोय शाखा का अनुवाक् या प्रभाग (को॰) ।

१०. वाण चलाते समय शरीर की एक मुद्रा (को॰) ।

११. वह मंदिर जिसमें मूर्ति खड़ी या तनी हुई अवस्था में स्यित हो (को॰) ।