स्थानांतरित
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]स्थानांतरित करना । हटाना ।
२. गुप्त रूप से कोई चीज हटाना या देना । जैसे—उन्होंने सौ रुपए खसकाए, तब पिंड छूटा । संयो॰ क्रि॰—देता । जैसे—चार दिन पहले ही उन्होंने सब चीजें खसका दी थीं ।
स्थानांतरित वि॰ [सं॰ स्थानान्तरित] जो एक स्थान से हट या उठकर दूसरे स्थान पर गया हो । जो एक जगह से दूसरी जगह पर भेजा या पहुँचाया गया हो । जैसे,—(क) भानु कार्यालय चौक से दशाश्वमेध स्थानांतरित हो गया । (ख) मि॰ सिंह काशी से आजमगढ़ स्थानांतरित कर दिए गए हैं ।