स्थानीय
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]स्थानीय ^१ वि॰ [सं॰]
१. उस स्थान या नगर का जिसके संबंध में कोई उल्लेख हो । उल्लिखित वक्ता या लेखक के स्थान का । मुकामी । स्थानिक । जैसे,—स्थानीय पुलिस कर्मचारी । स्था- नीय समाचार ।
२. जो किसी स्थान पर स्थित हो ।
स्थानीय ^२ संज्ञा पुं॰
१. नगर । कस्बा ।
२. कौटिल्य के अनुसार एक प्रकार का गढ़ जो ८०० गावों के मध्य मे हो । आठ सौ गाँवों के बीच बना हुआ किला ।