स्पंदित
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]स्पंदित ^१ वि॰ [सं॰ स्पन्दित] स्पंदनयुक्त । गतिमय । प्रस्फुरित । हिलता डोलता हुआ । उ॰—विषमता की पीड़ा से व्यस्त, हो रहा स्पंदित विश्व महान ।—कामायनी, पृ॰ ५४ ।
२. जो गत हो । गया हुआ (को॰) ।
स्पंदित ^२ संज्ञा पुं॰
१. स्पंदन । फड़कना । कँपना ।
२. बुद्धि या मन की क्रियात्मकता [को॰] ।