सामग्री पर जाएँ

स्पृहा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

स्पृहा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. अभिलाषा । इच्छा । कामना । ख्वाहिश ।

२. न्यायदर्शन के अनुसार किसी ऐसे पदार्थ की प्राप्ति की कामना जो धर्म के अनुकूल हो ।

३. ईर्ष्या (को॰) ।