सामग्री पर जाएँ

स्फुरित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

स्फुरित ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसमें स्फुरण हो ।

२. हिलने या फड़कनेवाला ।

३. जो स्थिर न हो ।

३. दीप्त । चमकता हुआ (को॰) ।

४. फूला हुआ या सूजा हुआ (को॰) ।

५. व्यक्त । प्रकट (को॰) ।

स्फुरित ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. दे॰ 'स्फुरण' ।

२. मन का संवेग या विक्षोभ । मानसिक उथल पुथल [को॰] ।