स्फूर्ति

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

स्फूर्ति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. धीरे धीरे हिलना । फड़कना । स्फुरण ।

२. (विचार आदि) मन में फुरना या उदय होना (को॰) ।

३. काव्य की प्रेरणा । कविकर्म की उद् भूति या प्रेरणा (को॰) ।

४. कोई काम करने के लिये मन में उत्पन्न होनेवाली हलकी उत्तेजना । फुरती । तेजी । जैसे—स्नान करने से शरीर में स्फूर्ति आती है ।

६. गर्व । घमंड (को॰) ।

७. खिलना । विकसित होना (को॰) ।

८. उद् भूत या व्यक्त होना (को॰) ।

९. छलाँग । चौकड़ी (को॰) ।