स्फोटन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

स्फोटन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अंदर से फोड़ना ।

२. विदारण । फाड़ना ।

३. प्रकट या प्रकाशित करना ।

४. शब्द । आवाज ।

५. सुश्रुत के अनुसार वायु के प्रकोप से होनेवाली व्रण की पीड़ा जिसमें व्रण फटता हुआ सा जान पड़ता है ।

६. हाथ की उँगलियाँ चटकाना (को॰) ।

७. शिव (को॰) ।

८. एकाएक फट पड़ना (को॰) ।

९. अनाज फटकना (को॰) ।

१०. हाथ आदि कँपाना या हिलाना (को॰) ।

११. परस्पर मिले हुए व्यंजनों का अलग अलग उच्चारण (को॰) ।