सामग्री पर जाएँ

स्मित

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

स्मित ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] मंद हास्य । धीमी हँसी । उ॰—श्रम अभिलाष सगर्व स्मित क्रोध हरष भय भाव । उपजत एकहिं बार जहँ तहँ किलकिचित हाव । —केशव (शब्द॰) ।

स्मित ^२ वि॰ [सं॰]

१. मुस्कराता हुआ । मंद मंद हँसता हुआ ।

२. खिला हुआ । विकसित । प्रस्फुटित । स्मितदृश=विकसित या प्रसन्न दृष्टिवाला । यौ॰—स्मितदृशी=स्त्री सिजकी आँखें प्रसन्न या हँस रही हों । हँसमुखी औरत । स्मितपूर्व=मृदुहास या मुसकराहट के साथ । स्मितमुख=प्रसन्नवदन । हँसमुख । स्मितवाक्=मुसकराहट के साथ बोलनेवाला । स्मितशालो=मंदहासयुक्त । स्मित युक्त । स्मितशौभी=मंदहास या मुसकराहट के कारण सुंदरी ।