स्मृत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]स्मृत वि॰ [सं॰]
१. जो स्मृति का विषय हो । याद किया हुआ । जो स्मरण में आया हो । उ॰—(क) एक बात यह भी स्मृत रक्खो कि जहाँ संवित् होती है, वहाँ ये सात गुण और उसके साथ निवास कहते हैं । —श्रद्धाराम (शब्द॰) ।(ख) ... जो अब तक स्मृत थे, अत्यंत प्रसन्नता प्राप्त होती थी ।—अयोध्या सिंह (शब्द॰) ।
२. निर्विष्ट । कथित । कीर्तित (को॰) ।
३. अधिकृत । कल्पित । उल्लिखित (को॰) ।
४. स्मृतिकथित या विहित (को॰) ।
स्मृत ^२ संज्ञा पुं॰
१. स्मरण । स्मृति । याद ।
२. एक प्रजापति का नाम [को॰] ।