सामग्री पर जाएँ

स्मृतिमान्

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

स्मृतिमान् वि॰ [सं॰ स्मृतिमत्]

१. जो पूर्णतः स्मूतियुक्त हो । जिसकी स्मरण शक्ति ठीक हो ।

२. अतीत जीवन की याद करनेवाला । चितनयुक्त । चिंताविशिष्ट ।

३. मनस्वी । दीर्घदर्शी । विचक्षण । विचारशील

४. विधि या स्मृतिशास्त्र में विशारद । विधि शास्त्र में निष्णात या कुशल ।

५. जो स्मृति का कारण हो [को॰] ।